सांसद अनिल बलूनी ने चमोली जिले के गौचर हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण में आ रही बाधाओं को दूर करने का भी आग्रह किया। बलूनी की इस पहल से क्षेत्रीय हवाई नेटवर्क में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के प्रमुख नगरों को जल्द ही देहरादून से हवाई सेवाओं से जोड़ने की योजना बन रही है। गढ़वाल सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने इस विषय को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू के सामने रखा। केंद्रीय मंत्री ने इस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बलूनी ने अपनी मुलाकात में चमोली जिले के गौचर हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण में आ रही अड़चनों का भी उल्लेख किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि इन समस्याओं को शीघ्र सुलझाया जाए ताकि क्षेत्रीय हवाई यातायात में सुधार हो सके।
सांसद बलूनी ने गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की जटिल भौगोलिक स्थिति को केंद्रीय मंत्री के सामने रखा। उन्होंने कहा कई गढ़वाल के कई इलाके दुर्गम हैं और प्राकृतिक आपदाओं के कारण सड़क मार्ग अक्सर प्रभावित होते हैं। बलूनी ने हवाई संपर्क के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया और हेली सेवा के लिए उड़ान योजना में गढ़वाल के प्रमुख शहरों को शामिल करने का आग्रह किया। सांसद बलूनी ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि उड़ान योजना के अंतर्गत गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के प्रमुख शहरों जैसे रामनगर, लैंसडौन, पौड़ी और गोपेश्वर को देहरादून से हेली सेवा के माध्यम से जोड़ा जाए। यह कदम क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बेहतर बनाने और दुर्गम इलाकों की समस्याओं को हल करने में मददगार साबित हो सकता है।