उत्तराखंड के इस शहर में 16500 वाहन मालिकों पर कार्रवाई, 52.5 करोड़ का टैक्स है बकाया

image: Action taken against 16500 vehicle owners in Haldwani
परिवहन विभाग द्वारा शहर के 16,500 से अधिक वाहन मालिकों के खिलाफ आरसी जारी करने और वाहनों को सीज तथा नीलाम करने की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है।