उत्तराखंड: ऑनलाइन पिज्जा लेना पड़ गया महंगा, लग 84 हजार का चूना

image: 84 thousand rupees blown from the victim's account in the name of pizza
अफसोस कि 84 हजार से ज्यादा कीमत चुकाने के बाद भी पीड़ित को पिज्जा चखने का मौका नहीं मिला। पीड़ित अब अपनी रकम वापस पाने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है।