उत्तराखंड शिक्षा निदेशक: ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती नहीं, केवल आगे बढ़ाया गया
Published:
May 17 2022 10:41PM
ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर शिक्षकों में नाराजगी, शिक्षक नेताओं ने की शिक्षा निदेशक से मुलाक़ात, ये मिला आश्वासन
उत्तराखंड के स्चूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के संबंध में शिक्षा निदेशक का कहना है कि अवकाश में कटौती नहीं की गई है, बल्कि ग्रीष्मकालीन अवकाश को आगे बढ़ाया गया है, मूल्यांकन प्रतिकर के आदेश भी यथाशीघ्र निर्गत किए जाने की बात कही शिक्षक निदेशक ने कही है। शिक्षा निदेशालय में आज शिक्षक नेताओं ने शिक्षा निदेशक से मुलाकात की और कई बिंदुओं को लेकर शिक्षा निदेशक से मांग करते हैं उन्हें पूरा करने की अपील भी की गई जिसको लेकर शिक्षा निदेशक आरके कुमार के द्वारा शिक्षक नेताओं को अवगत कराया गया कि 1 सप्ताह के भीतर पदोन्नति को लेकर निर्णय ले लिया जाएगा। मुलाकात में पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान, पूर्व मंडलीय मंत्री रमेश चन्द्र पैन्यूली, डॉ० हेमन्त पैन्यूली, दिवाकर पैन्यूली मौजूद रहे।