उत्तराखंड की जेलों में क्षमता से अधिक अपराधी, कर्मचारी भी कम.... भगवान भरोसे सुरक्षा

image: More criminals than capacity in jails of Uttarakhand less staff Security depends on God
उत्तराखंड की जेलों में कैदी हाउस फुल हो गए हैं। जेल कर्मचारियों को कैदियों को संभालना कठिन हो रहा है। उत्तराखंड सरकार इस बात से चिंतित हैं। राज्य सरकार के लिए इतने बंदियों के लिए जरुरी व्यवस्था तैयार करना जटिल हो रहा है।